रांकावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए मुकाबले

रांकावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए मुकाबले

खुलासा न्यूज़। रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन और रांकावत महिला सेवा समिति के तत्वाधान में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को समापन हो गया। जिसमें सीनियर वर्ग में फाइटर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में एसएस क्लब को हराकर खिताब पर अपना कब्जा कर लिया। इस सम्बंध में रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन स्वामी ने बताया कि पुरुष क्रिकेट कप का फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबला फाइटर क्लब और एसएस क्लब के मध्य खेला गया। । सीनियर वर्ग में अनिल स्वामी की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द सीरिज और मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी पर कब्जा किया।

 

सब  जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता सेमी फाइनल चौखुटी जगुआर और रांकावत ग्रुप के मध्य खेला गया। जिसमें रांकावत ग्रुप ने बेहतरीन प्रदर्शन से सेमीफाइनल जीत लिया तथा फाइनल मुकाबला स्वामी सुपर किंग और रांकावत ग्रुप के मध्य खेलागया इसमें स्वामी सुपर किंग ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। रांकावत महिला सेवा समिति की अध्यक्ष शकुंतला देवी ने बताया की महिला क्रिकेट कप का फाइनल मुकाबला रविवार को इलेवन वारियर और बालाजी डिवोट के मध्य खेला गया। जिसमें इलेवन वॉरियर ने एक तरफा मुकाबला जीत कर महिला क्रिकेट कप 2023 पर कब्जा कर लिया। आयोजक कमेटी के सदस्यों के रूप में मुकेश वकील साहब,प्रतीक स्वामी पार्षद, मुकेश जी फ्रूट विक्रेता,रामेश्वर स्वामी,नवरत्न स्वामी,कृष्ण स्वामी,शंभू स्वामी,पंकज स्वामी ,कपिल स्वामी, त्रिलोक स्वामी, नारायण स्वामी, सोनू स्वामी, अरुण स्वामी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |