मुंधड़ा चौक स्थित माता जी मंदिर

मुंधड़ा चौक स्थित माता जी मंदिर

 

बीकानेर।देशभर मै माताजी के जितने भी मंदिर है उनमे माँ को अलग अलग प्रकार के भोग लगाए जाते है| तंत्र साधना वाली मां की मूर्तियों की बात को छोड़ दे तो अन्य माताओ के मंदिर मे खीर, हलवा, मालपुआ आदि का भोग ही लगता है| मुंधड़ा चौक मई अस्ट धातु से बनी चतुर्भुज ब्रह्माणी मूंदयाड़ माता को केवल दूध का ही भोग लगाया जाता है| रात को 9.35 बजे चांदी के प्याले मै दूध रखकर सायं आरती होती है और माँ को यही दूध भोग लगाकर मंदिर के पट बंद कर दिए जाते है| पुजारी आशीष कुमार बताते है कि देशभर मई ऐसा कोई मंदिर नहीं है जहा, मां को केवल दूध का भोग लगाया जाता है| संभवतया यह पहला ऐसा मंदिर है जहा करीब सवा चार सो साल से यही परंपरा निभाई जा रही है| इस मंदिर की विशेषता है की यहाँ पर शिखर भी नहीं है| बगैर शिखर वाला माता को मंदिर भी दुर्लभ कहा जा सकता है| यह अंदरूनी शहर के मोहल्लो मे आस्था का केंद्र है|

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |