पुलिस से बचने के लिए बीमार होने का ड्रामा करता था मास्टरमाइंड, दो गाड़ियों से 5 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस से बचने के लिए बीमार होने का ड्रामा करता था मास्टरमाइंड, दो गाड़ियों से 5 तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। पश्चिमी राजस्थान में XUV 500 में इंजन में छिपाकर अफीम की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। जयपुर से राजसमंद पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने देवगढ़ गांव में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2 करोड़ रुपए कीमत की 20 किलो अफीम बरामद की है। मामले में पांच तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनकी दो कारें भी जब्त कर ली हैं। पुलिस की गिरफ्त में आने वाले तीन व्यक्ति अफीम खरीदने वाले हैं, जबकि दूसरी कार में सवार दोनों उन्हें पुलिस से बचाने के लिए एस्कॉर्ट कर रहे थे। लेकिन, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांचों को पकड़ लिया। सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की पिछले 15 दिनों में एनडीपीएस एक्ट में यह तीसरी कार्रवाई है। एडीजी क्राइम रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गिरफ्तार जेठाराम देवासी (38) निवासी बगड़ी नगर जिला पाली, आरोपी नारायणलाल गुर्जर (48) निवासी पीपलाज जिला पाली, तीसरा आरोपी भगवानलाल तेली (48), चौथा आरोपी भंवरलाल पारीक (68), पांचवां आरोपी जमनालाल गुर्जर (30) निवासी राशमी जिला चित्तौड़गढ़ है।

68 वर्षीय भंवरलाल है मास्टरमाइंड, खुद को बीमार बताकर यूं करता है तस्करी
डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठाैड़ ने बताया कि इस तस्करी का मास्टरमाइंड भंवरलाल पारीक है। वह पिछले काफी समय से अफीम तस्करी करता आ रहा है। अपने साथियों भगवानलाल तेली, जमनालाल गुर्जर व अन्य के साथ पिछले कई समय से गांव रूद, मुरोली व इसके आसपास के क्षेत्र से अवैध रूप से अफीम खरीद कर महंगे दामों पर पश्चिमी राजस्थान में बेचता है। माल की डिलीवरी करने व खुद कार लेकर साथ जाता है।

इस दौरान भंवरलाल पारीक अपने साथ सूटकेस में काफी मात्रा में दवाइयों की पर्चियां रखता है। नाकाबंदी में पुलिस द्वारा रुकवाने पर चैकिंग के दौरान भंवरलाल खुद को बीमार बताकर इलाज करवाने जाने का बहाना बनाकर बच निकलता था। भंवरलाल पारीक ने बताया कि जेठाराम देवासी व नारायण लाल गुर्जर के गांव तक पहले भी कई बार अफीम छोड़कर आ चुका है।

एडीजी मेहरड़ा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर की क्राइम ब्रांच टीम को जिला चित्तौड़गढ़ से मारवाड़ में पाली, जोधपुर की तरफ अफीम तस्करी की सूचना मिली थी। तब डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस इंस्पेक्टर रामसिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम को चित्तौड़गढ़ की तरफ रवाना की गई।

इस तरह नाकाबंदी में पकड़े गए पांचों आरोपी
शनिवार को चित्तौड़गढ़ से मारवाड़ की तरफ जाने वाले रूट पर गंगापुर जिला भीलवाड़ा में एक संदिग्ध कार को रुकवाया। जिसमें जेठाराम, नारायणलाल ने बताया कि उन्होंने मुरोली, चित्तौड़गढ़ में स्थानीय निवासी भंवरलाल पारीक, भगवानलाल तेली व जमना लाल गुर्जर से 20 किलो अफीम खरीदी थी। इसके बाद भंवरलाल व उसके दोनों साथियों के साथ उनकी कार एक्सयूवी में 20 किलो अफीम छिपाकर पीपलाज तक छोड़ने जा रहे थे। तब राजसमंद के देवगढ़ गांव में नाकाबंदी करवाकर कामलीघाट चौराहे पर रोका। जहां तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |