बॉलीवुड ड्रग्स केस में ‘मास्टरमाइंड’ है एक अभिनेता, कभी मॉडलिंग की दुनिया में था बड़ा नाम

बॉलीवुड ड्रग्स केस में ‘मास्टरमाइंड’ है एक अभिनेता, कभी मॉडलिंग की दुनिया में था बड़ा नाम

बॉलीवुड ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद से इंडस्ट्री के कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने पूछताछ की है। इसके अलावा तीन अभिनेता भी जांच के दायरे में हैं। ड्रग्स नेक्सस में ‘मास्टरमाइंड’ एक अभिनेता को बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, तीन अभिनेता एनसीबी की रडार पर हैं। बॉलीवुड और ड्रग्स नेक्सस के पीछे ‘मास्टरमाइंड’ एक अभिनेता है जो पहले सुपरमॉडल रह चुका है। एनसीबी आने वाले दिनों में तीनों को समन भेज सकती है। अभी जांच एजेंसी उन लोगों की पहचान में जुटी है जो फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेताओं, निर्देशकों और निर्माताओं को ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं। बॉलीवुड और ड्रग्स की कड़ी में एक अभिनेता ‘मास्टरमाइंड’ है जो कई ड्रग पेडलर्स से जुड़ा है। यह ‘मास्टरमाइंड’ ड्रग्स का सेवन करने के साथ साथ ड्रग्स पहुंचाने का काम भी करता है। हालांकि इस पर अभी तक एनसीबी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

दीपिका, सारा, श्रद्धा को क्लीन चिट नहीं
एनसीबी सूत्रों के अनुसार, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर ने ड्रग मामले में पूछताछ में मिलते जुलते बयान दिए हैं। इससे लगता है कि तीनों तैयारी करके पहुंची थीं। तीनों के बयान में कोई विशेष विरोधाभास नहीं होने के कारण एनसीबी अभी तक किसी नतीजे पर पहुंच नहीं पाई है। साथ ही एनसीबी ने बुधवार को साफ किया कि उसने अभी किसी को भी क्लीनचिट नहीं दी है।

मुंबई के बाहर से भी जुड़े हैं ड्रग सिंडिकेट के तार
बॉलीवुड ड्रग सिंडिकेट मामले में कुछ तार मुंबई के बाहर से भी जुड़े हुए हैं। एनसीबी ने ऐसे लोगों के फोन सर्विलांस पर रखे हैं। हालांकि एनसीबी की टीम ने इससे संबंधित जानकारी एनसीबी चीफ राकेश अस्थाना को दे दी है। अब उन्हें तय करना है कि किसे कौन सा काम सौंपना है। वैसे यह भी जानकारी सामने आ रही है कि जहां ड्रग कनेक्शन से जुड़े लोगों के बारे में सूचना मिली है, वहां की एनसीबी टीम को सक्रिय कर दिया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |