महेंद्र जाट हत्याकांड में मास्टरमाइंड को किया निरुद्ध

महेंद्र जाट हत्याकांड में मास्टरमाइंड को किया निरुद्ध

खुलासा न्यूज़ बीकानेर । सेरूणा थाना क्षेत्र के देराजसर निवासी महेंद्र जाट की हत्या के मामले की मास्टरमाइंड को भी निरुद्ध कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग महिला(विवाहिता) को निरुद्ध किया है। एएसपी प्यारेलाल शिवराण के अनुसार प्रेम प्रसंग की वजह से महेंद्र की हत्या हुई। पूछताछ में सामने आया है कि मुख्य आरोपी करमीसर रोड़, राजीव नगर निवासी महेंद्र नाथ व नाबालिग महिला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते दोनों ने महेंद्र जाट की हत्या की योजना बनाई। नाबालिग महिला का कुछ माह पूर्व बाल विवाह हुआ था। पुलिस ने नाबालिग महिला को न्यायालय में पेश कर दिया।
सेरूणा थानाधिकारी इंद्रलाल ने बताया कि महेंद्र जाट की हत्या में सहयोगी रहे महेंद्र नाथ के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था। जिनमें सलमान  गजनेर रोड़ निवासी है। वहीं अशोक जाखड़  तेजरासर व देवेंद्र उर्फ बंटी  शेखावत राजलदेसर, चुरू का रहने वाला है।
उल्लेखनीय है कि आरोपियों ने आधी रात के बाद महेंद्र जाट की ढ़ाणी में घुसकर गला दबाकर उसकी हत्या की थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |