फुटबाल प्रति में खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम,देखे विडियो

फुटबाल प्रति में खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम,देखे विडियो

मास्टर बच्ची गोल्ड कप का आगाज 25 से
बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति की ओर से 26 वां राज्य स्तरीय पेरोसन रेन्यूबल एनर्जी प्रा.लि. मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता 25 से 29 दिसम्बर तक पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होगी। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए अध्यक्ष शिवनारायण पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश की 12 टीमें अपना दमखम दिखायेंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 25 दिसम्बर को दोपहर 4 बजे शुरू होंगी। आयोजन से जुड़े महावीर रांका ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफिया व व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

https://youtu.be/wuvqlcXY428

 

विजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डी.पी. जोशी और राष्ट्रीय फुटबालर तुलसीराम व्यास की स्मृति में प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, बेस्ट हुटर, प्रत्येक मैच में बेस्ट प्लेयर के पुरस्कार भी दिये जायेंगे। इस मौके पर विजेता-उपविजेता ट्रॉफियों का अनावरण किया गया। इस अवसर पर नवल कल्ला,श्रीगोपाल व्यास, नंदकिशोर पुरोहित,इन्द्र जोशी,प्रेमचंद पुरोहित,राजेन्द्र चांडक, शरद आचार्य,अरविन्द ऊभा,विजयशंकर हर्ष,विनोद कुमार हर्ष उपस्थित थे।
इन टीमों ने की प्रविष्टी
समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में अजमेर क्लब अजमेर, डीएफए डीडवाना मारवाड़ क्लब जोधपुर, मंशा फुटबाल राजसमंद, यूनाइटेड क्लब कोटा, डीएफए भीलवाड़ा, जोधपुर अकादमी कोटा रेजीडेंट, स्पोर्ट्स क्लब नवलगढ़, एयरफोर्स जोधपुर, उदय क्लब बीकानेर तथा बीकानेर अकादमी की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |