[t4b-ticker]

दूध गर्म करते समय गैस सिलेंडर में जबरदस्त ब्लास्ट, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर

दूध गर्म करते समय गैस सिलेंडर में जबरदस्त ब्लास्ट, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर

खुलासा न्यूज़। चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र स्थित सिकराली गांव में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां एक घर में दूध गर्म करते समय अचानक गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि मकान के तीन कमरे क्षतिग्रस्त हो गए और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

घटना के वक्त विजयसिंह की पत्नी और बच्चे पड़ोस में ही शादी में गए हुए थे। विजयसिंह घर पर अकेले थे और गैस चूल्हे पर दूध गर्म कर रहे थे। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। सिलेंडर फटने से हुई तेज आवाज से पूरा इलाका दहल गया। धमाके के कारण रसोई और उसके पास बने 3 कमरों की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। घर में रखा घरेलू सामान भी जल गया और मलबे में दब गया।

हादसे में विजयसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने निजी वाहन से उन्हें तुरंत रतनगढ़ के जालान अस्पताल पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया है। राजलदेसर पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।

Join Whatsapp