Gold Silver

बड़ी खबर: अलसुबह पापड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पापड़ और मारुति वैन जलकर राख, देखे वीडियो

बड़ी खबर: अलसुबह पापड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पापड़ और मारुति वैन जलकर राख, देखे वीडियो

 

खुलासा न्यूज़। नापासर कस्बे में आज अलसुबह एक पापड़ फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यह फैक्ट्री नगर पालिका के पीछे स्थित है, जहां सुबह करीब 3 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और फैक्ट्री मालिक ने तुरंत नापासर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही नापासर थाने के सेकंड अधिकारी जगदीश पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में खड़ी एक मारुति वैन और लगभग 5 क्विंटल पापड़ जलकर पूरी तरह राख हो गए। पुलिस अधिकारी, जवानों और ग्रामीणों की मदद से गैस सिलेंडर और पानी का उपयोग कर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और अभी तक थाने में इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Join Whatsapp 26