Gold Silver

शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग,लाखों का सामान जलकर राख

झुंझुनूं। जिले के बिसाऊ थाना इलाके में बस स्टैंड के पास मुख्य बाजार में आज अल सुबह शॉर्ट सर्किट से एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। दुकान से धुंआ निकलते देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किये और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे बिसाऊ थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि अलसुबह अजान के वक्त बस स्टैंड के पास भवानी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे । जांच करने पर सामने आया कि आग से लाखों का इलेक्ट्रॉनिक आइटम जलकर रख हो गया। प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।दुकान के मालिक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बिसाऊ बस स्टैंड के पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। कल रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। आज अल सुबह अजान हुई तो वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने मुझे फोन कर बताया कि दुकान से धुंआ बाहर निकल रहा है। उसके बाद मैं दुकान पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। दुकान मालिक सुरेंद्र ने बताया कि दुकान में रखा करीब ढाई से तीन लाख का इलेक्ट्रॉनिक आइटम जलकर राख हो गया। वहीं आग लगने से दुकान के गल्ले में रखे 15 हजार भी जलकर राख हो गए।

Join Whatsapp 26