
कार व ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत,3 युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल






जयपुर। जमवारामगढ़ के चंदवाजी थाना क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा हाइवे स्थित अजबपुरा गांव के पास बीती रात कार और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. मरने वालों में गजेंद्र चौधरी फायर ऑफिसर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, गजेंद्र चौधरी अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर दौसा की ओर से मनोहरपुर की ओर आ रहे थे. तभी अजबपुरा के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रक से कार जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा कार में सवार गजेंद्र, अश्विनी व लालचंद की मौके पर मौत हो गई. जबकि महेंद्र चाहर घायल हो गया.
पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया
सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कार से बाहर निकालकर निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों मृतक चौमूं और गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों के आने के बाद सभी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


