
सियाग की पुण्यतिथि पर होगा विशाल रक्तदान शिविर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्व. रामकिशन सियाग की दसवीं पुण्यतिथि पर 28 फरवरी को होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को लेकर रामकिशन सियाग फाउण्डेशन ट्रस्ट के सदस्यों की भीनासर कार्यालय में मिटिंग हुई। जिसमें रविवार को होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की व्यवस्था के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गयी। ट्रस्ट के बिशनाराम सियाग ने बताया कि तहसील लेवल श्रीडूंगरगढ़ से हरिराम बाना, कोलायत से हनुमान सियाग, लूणकरणसर से बुधराम, नोखा से मनोज व बीकानेर शहर से विकास को ज्यादा से ज्यादा इच्छुक रक्तदाताओं से सम्पर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा रक्तदाताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि समाजसेवी स्व. रामकिशन सियाग की पुण्यतिथि पर पिछले नौं सालों से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक आठ हजार से ज्यादा रक्तदाता रक्तदान कर चूके हैं जिसके लिए ट्रस्ट को राज्य सरकार ने सम्मानित भी किया है। इस मिटिंग में विमल पटवा, बजरंग सोंखल, ओमप्रकाश, बालकिशन शर्मा, बजरंग, मदन सियाग, रामरख टेण्ट, लक्ष्मण, देवाराम घिण्टाला, अशोक सुथार, भैराराम, मांगीलाल गोदारा, सांवरलाल मेघवाल ने भाग लिया।


