Gold Silver

जनता कफ्र्यू को जबर्दस्त समर्थन,लोग कर रहे जागरूक

बीकानेर। कोरोना वायरस में प्रकोप को देखते हुए जहां केन्द्र,राज्य सरकार व जिला प्रशासन आमजन से बचाव के जतन कर रही है और अपील कर 22 मार्च को घरों में ही रहने की बात कह रहे है। वहीं अब सामाजिक,व्यापारिक संगठन भी आगे आकर इसकी गंभीरता को समझ लोगों को जागरूक कर रहे है। मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के द्वारा बीकानेर शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए एक संदेश ओर देश के प्रधानमंत्री के द्वारा कल 22 मार्च को लोगों को अपने घरों में रहने का आहवान किया। सोसायटी ने धारा 144 का ध्यान रखते हुए शहर में डीजे निकालकर आमजन को संदेश दिया। कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष सोहन सिंह परिहार,सचिव वेद व्यास,विक्रम सिंह राजपुरोहित मौजूद रहे।


बीकानेर पुस्तक एवं स्टेशनरी व्यवसाय संघ ने की अपील
वहीं बीकानेर पुस्तक एवं स्टेशनरी व्यवसाय संघ ने सभी स्टेशनर्स व संघ के सदस्यों से विन्रम अपील की है। संघ के संजय पुगलिया ने सभी दुकानदारों को आग्रह किया कि हमें एकजुट होकर देश में फैली महामारी को रोकने के लिए अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए अपने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान 22 व 23 मार्च को बंद रखने चाहिए। उन्होंने देश हित में इस निर्णय में सहयोग की बात कही।
मैढ़ स्वर्णकार समाज बांट रहा है पैम्पलेट
उधर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार जागृति विकास संस्था की ओर से इस प्रकोप से बचाव के लिये अपनाएं जाने वाले उपायों का एक पैम्पलेट का वितरण दुकानदारों व स्कूलों में किया। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों ने 31 मार्च तक अपने घरों में रहने की ही अपील आमजन से की। इस दौरान श्री कृष्ण सेवा संस्था,स्वर्णकार नवयुवक संस्था,युवा स्वर्णकार संस्था के पदाधिकारी शामिल रहे। इससे पहले इस पोस्टर का विमोचन सीओ सिटी सुभाष शर्मा द्वारा किया गया।

Join Whatsapp 26