
शंकरलाल हर्ष फाउंडेशन द्वारा वितरित किए गए मास्क






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए श्री शंकरलाल हर्ष फाउंडेशन द्वारा मास्क वितरण अभियान की शुरूआत की गई। फाउण्डेशन के अध्यक्ष ओंकारनाथ हर्ष ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा कोरोना की पहली व दूसरी लहर में भी अनेक सेवाकार्य किए गए थे। अब फाउण्डेशन द्वारा शहर की समस्त डिस्पेंसरी के साथ पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर किट वितरित की जाएगी। इसी क ड़ी में शनिवार को नत्थूसर गेट के बाहर स्थित 6 नं. डिस्पेंसरी में डॉ.विजय शंकर बोहरा व डॉ.श्रमिष्ठा पुरोहित को फाउण्डेशन द्वारा मास्क सौंपे गए। इस अवसर पर अस्पतालकर्मी विकास रंगा, गोपाल ओझा, श्यामसुन्दर पुरोहित, विकास हर्ष, नितेश, अभिषेक आदि उपस्थित थे।


