Gold Silver

नकाबपोश ने मोबाइल छीन कर भागे

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक युवक अंबेडकर सर्किल पर बस से उतारा और अपने घर फोन किया। तभी बाइक पर सवार होकर वहां आए तीन नकाबपोश उसके हाथ से कीमती मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पुरानी गिनानी निवासी रविंद्रसिंह  नोखा से बस में सवार होकर बीकानेर पहुंचा और यहां अंबेडकर सर्किल पर उतरा था।यहां उसने अपने एप्पल फोन से पिता को फोन किया तभी अचानक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश वहां आए और झपट्टा मारकर उसके हाथ से महंगा मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। तुलसी सर्किल की तरह भाग्य नकाबपोश लुटेरों का कुछ दूर तक पीछा किया गया लेकिन वे गलियों में से भाग निकले। रविन्द्र ने सदर थाने में सूचना दी है।

Join Whatsapp 26