
नकापोश लुटेरों ने व्यापारी को लूटा, मारपीट कर छीन ले गए जेवरात






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जेवरात व्यापारी के साथ नकाबपोश लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देना सामने आया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र की है। जहां पर नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारी के साथ लूट की और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात एक जेवरात व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी सड़क पर बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में देवीलाल सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि शुक्रवार रात को रोड़ा गांव में जेवरात की दुकान को बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान बाईपास सड़क मार्ग पर दो बाइकों पर सवार चार युवक आए, जिनके मुंह कपड़े से ढके हुए थे। उन्होंने उससे बैग छीनने का प्रयास किया, इस दौरान व्यापारी ने विरोध किया तो लुटेरों ने मारपीट की और हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में सोने-चांदी के जेवरात थे। व्यापारी ने बताया कि बैग में 35 ग्राम सोना और ढाई किलो चांदी के जेवरात थे, जिनकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच प्रारंभ की है।


