
शहर में नकाबपोश बदमाश बेखौफ, चाकू से हमला कर व्यापारी को लूटा, पुलिस जुटी बदमाशों की तलाश में






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की वारदात सामने आई है। जहां नकाबपोश बदमाशों ने राह चलते व्यापारी को रोक लिया और उससे बैग छीनने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल व्यापारी से बैग छीनकर नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल व्यापारी का नाम धनराज बताया जा रहा है, जो गंगाशहर का निवासी है। बैग में करीब एक लाख तीस हजार रूपये की नगदी बताई जा रही है। हमले में घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की।


