Gold Silver

नकाबपोश ने बंद मकानों में सेंधमारी की, नकदी:जेवरात ले गया

नकाबपोश ने बंद मकानों में सेंधमारी की, नकदी:जेवरात ले गया
बीकानेर। बीकानेर साइकिल पर सवार होकर पहुंचे नकाबपोश चोर ने सुदर्शना नगर के बंद मकानों में सेंधमारी की और लाखों रुपए के नकदी-जेवरात लेकर फरार हो गया। की को एक नकाबपोश चोर सुदर्शना नगर के बी सेक्टर में पहुंचा और वहां दो बंद मकानों में सेंधमारी की। घरों में कूदकर मेन गेट के ताले तोड़े और अंदर रखा सामान खंगाल लिया। चोर ने केवल सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुराई और फरार हो गया। इसके अलावा घरों में रखे अन्य कीमती सामान को नहीं छेड़ा। मकान नंबर बी 4-436 के मालिक जितेन्द्र खत्री ने बताया कि वह 31 जनवरी को घर बंद कर परिवार सहित बीकानेर से बाहर गए थे। रविवार की रात को साइकिल पर आए चोर ने घर से सोने का 25 ग्राम का मंगलसूत्र, 15 ग्राम की चेन, 6 ग्राम का लॉकेट, 15000 रुपए नकद और चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोर ने राहुल बजाज के बंद मकान नंबर बी4-471 में भी सेंधमारी की और सोने की दो चूडिय़ां, दो ईयररिंग, एक अंगूठी, 14000 रुपए और चांदी के जेवरात चुराए। चोर ने दोनों घरों में करीब 30 मिनट में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में साइकिल सवार नकाबपोश के सीसीटीवी फुटेज आए हैं। इत्तला मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ले के लोगों का कहना है सुदर्शना नगर में पूर्व में भी घरों में चोरी की वारदातें हुई हैं।

Join Whatsapp 26