
पांचवे दिन भी वितरण किये मास्क सनेटाइजर






बीकानेर। कोरोना काल में आम जनता के लिए मास्क व सनेटाइज का वितरण पिछले काफी दिनों प्रवीण सारस्वत की टीम शहर के अनेक क्षेत्रों में वितरण कर रही है। मंगलवार को टीम ने कोतवाली थाना, कलक्टर कार्यालय, सर्किल हाऊस, किसाना धरने, सार्दुल सर्किल पर आम जनों को मास्क वितरण किये गये। प्रवीण ने बताया कि कोरोना काल में कुछ लोग मास्क व सनेटाइजर नहीं खरीद सकते है। इसके अभाव में वह बिना मास्क के ही घर से निकल जाते है। इसलिए उनको मास्क वितरण किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सूखे राशन की किट व अन्य समान भी नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। इनके साथ विनोद व्यास, हरिकिशन सारस्वत, रुपसिंह, मनीष, श्रवण, मोहित सास्वत शामिल है। बुधवार को शहर की अनेक डिस्पेंसरियों में कोरोना रोकथाम के लिए मास्क व सनेटाइजरों का वितरण किया जायेगा।


