
कोरोना से लडऩे में मास्क बड़ा हथियार,इसके प्रयोग का दिलाया संकल्प





खुलासा न्यूज,बीकानेर। ब.ज.सि.रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री के अवसर पर रासेयो की दोनों इकाईयों के द्वारा एक संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। रासेयो स्वयंसेवकों ने डिजिटल गोष्ठी के माध्यम से नो मास्क नो एंटृ्री का संकल्प लिया। जिसमें स्वयंसेवकों ने अपने सामाजिक एवं स्वास्थ्य संरक्षण से सम्बन्धित सरोकारों को आगे बढाते हुए संकल्प लिया कि रामपुरिया विधि महाविद्यालय के स्वयंसेवक अब किसी भी स्थान पर बिना मास्क प्रवेश नहीं करेंगे इसके पश्चात रासेयो इकाईयों के द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. एन के व्यास थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डूंगर महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. वी के ऐरी थे।
महाविद्यालय के रासेयो प्रभारी डॉ. रीतेश व्यास ने कहा कि महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जीवन संयम और समाज सेवा का प्रतीक था। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को महापुरूषों की जीवन से सीख लेनी चाहिए और विधि विद्यार्थी होने के नाते उनका दायित्व है कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ मिलकर वर्तमान महामारी से लडऩे और बिना मास्क कहीं पर भी बाहर नहीं निकलने के लिए प्रेरित करें और रामपुरिया विधि महाविद्यालय की सामाजिक सरोकारों से सम्बन्धित अपनी परम्परा को निभाए।
रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालमुकुन्द व्यास ने कहा कि महात्मा गांधी ने सदैव निर्धन, वंचित, उपेक्षित वर्गो के लिए कार्य किया। इसके साथ ही लालबहादुर शास्त्री ने सादगी तथा सद्व्यवहार के साथ जीवन जीया। दोनों ही महापुरूषों का भारतीय समाज हमेशा ऋणी है तथा स्वयंसेवकों और सामान्य जन को उनके जीवन आदर्षो से सीख लेकर जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए।
प्राचार्य डॉ. अनन्त जोषी ने स्वयंसेवकों से कहा कि महात्मा गांधी ने अपने पूरे जीवन काल में कभी भी कथनी और करनी में अन्तर नहीं किया वो जैसा वक्तव्य लोगों के सामने रखते थे वैसा ही व्यक्तित्व उन्होंने जीया तथा लालबहादुर शास्त्री ने भी अपने पूरे जीवन काल में सादगी और व्यवहार की जो मिसाल पेश की वो स्वयं अपने आप में सीखने लायक है। इससे पूर्व महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों, व्याख्याताओं द्वारा आज नो मास्क नो एन्टर््ी का संकल्प लिया गया जिसमें एक संकल्प पारित किया गया कि महाविद्यालय का कोई भी कर्मचारी घर से बाहर बिना मास्क नहीं निकलेगा तथा साथ ही महाविद्यालय में किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के रासेयो प्रभारी डॉ. रीतेश व्यास,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालमुकुन्द व्यास,डॉ. शराफत अली,मगन सोलंकी,विजयप्रकाश,रविन्द्र सिंह, कमलेश,श्रीकांत,विमल,रोबिन सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

