मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कार्यक्रम लगातार जारी

मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कार्यक्रम लगातार जारी

बीकानेर । कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए शहर में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रवीण सास्वत ने अपनी टीम सदस्यों के साथ शहर के अलग- अलग जगहों पर उन लोगों को मास्क व सेनेटाजर दिये जा रहे है जो मास्क नहीं लगकर घरों से बाहर घूम रहे है। सारस्वत ने बताया कि अब तक करीब 100 टैंकर पानी नि:शुल्क लोगों के घरों तक पहुंचाया गया है और बीस हजार मास्क व दस हजार सेनेटाइजर का वितरण हो चुका है। शुक्रवार से जरुरतमंदों को राशनकीट की दी जायेगी। कोरोना काल में चल रहे लॉकडाउन के कारण कई ऐसे दुकानदार है जिनकी पिछले दो महिनों से दुकान खुली ही नहीं है उनकी स्थिति अब खराब होने लगी है। इसको ध्यान में रखते हुए राशनकीट दी जायेगी। सभी शहरवासियों से अपील की है कि किसी को भी कोई आवश्यकता हो तो वह प्रवीण सारस्वत मो. 8955269518 व रुपसिंह सोलंकी मो.9829985505 पर फोन करके बता सकते है। सारस्वत के साथ विनोद व्यास, विकास सारस्वत, श्रवण मोदी आदि शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |