
मारवाड़ ट्रकिंग ने भारतबेंज कंपनी के साथ दस साल सफलतापूर्वक मनाया






बीकानेर. आज मारवाड़ ट्रकिंग ने भारतबेंज कंपनी के साथ अपने तय किये गए 10 साल के सफर का सफलता उत्साह बीकानेर में मनाया। मारवाड़ ट्रकिंग 2012 से राजस्थान में निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है। राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, सांचोर और सुमेरपुर में अपनी बेहतरीन की सफलताओं के बाद अब जल्द ही बालोतरा जिले में भी मारवाड़ ट्रकिंग की शाखा दिखाई देगी। मारवाड़ ट्रकिंग के बेहतरीन 10 साल के सफर की बधाई देते हुए कंपनी के जनरल मैनेजर गोविन्द शर्मा ने इसकी प्रसंसा की और इसका श्रेय कंपनी के सभी कर्मचारियों को दिया जिन्होंने निरंतर अपनी मेहनत से सफलताओ को हासिल करते हुए अपनी साख को बनायाए साथ ही इसे भविष्य में बरकरार रखने की कामना की। कंपनी के डायरेक्टर वीरेंदर चौधरी ने बधाई देते हुए कहा 10 वर्ष भारतबेंज के साथ साझेदारी करना बहुत खुशी की बात है। और हम आशा करते हैं कि इस यात्रा में हमारा बंधन और मजबूत होता रहेगा।


