[t4b-ticker]

जरूरतमंदों की सेवा कर रही है मारवाड जन सेवा समिति

बीकानेर। मारवाड जन सेवा समिति द्वारा कोराना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए जन सहयोग से लगातार जरूरतमंद लोगो के लिए भोजन पैकेट सेवा लगभग 15 दिनो से 250 पैकेट सुबह 250 पैकेट सायं को सुबह सायं के पैकेट जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा वितरण करवाया जाता है साथ ही 300 राशन सामग्री के पैकेट समिति द्वारा वितरण किये गए। भोजन बनाते समय व वितरण के समय अध्यक्ष रमेश व्यास,अनिल छीपा,महेन्द्र सोलंकी, वीर सिंह, भरत छंगाणी, कपिल पारीक, जितेंद्र व्यास, मुकेश देरासरी,राकेश मिढा, विजय बिस्सा, मुकेश पारिक आदि शामिल रहते हैं।

Join Whatsapp