मारवाड़ जन सेवा समिति दे रही है नि:शुल्क सेवा

मारवाड़ जन सेवा समिति दे रही है नि:शुल्क सेवा

बीकानेर। नगर निगम बीकानेर मारवाड़ जन सेवा समिति की ओर से शाम को भोजन की व्यवस्था की गई उसके बाद ठंड को देखते हैं रात को दूध ब्रेड दिए गए उसके बाद एक्स्ट्रा कंबल वितरण किए गए और नया साल की शुरुआत रेन बसेरे में मरीजों के परिजनों के साथ सुबह चाय बिस्कुट की सेवा दी गई मरीजों दूध की की गई हमारे यहां मारवाड़ समिति में रजाई पत्थर ना बिस्किट्स चाय दूध भोजन सभी निशुल्क दिया जाता है हमारा सपना मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को या ऐसा ही लोगों को सर्दी में कोई परेशानी ना हो नाउन के कोई पैसे लगे यहां सब निशुल्क वितरण किया जाता है दो-तीन जगह आग लगाकर रखी हुई है ठंड को देखते हुए मर्दाना रेन बसेरा मॉनिटरिंग रमेश व्यास कर रहे हैं जनाना रेन बसेरा हरिकिशन राजपुरोहित कर रहे हैं और इमरजेंसी टीम चाय व्यवस्था अमर जैसी टीम एडमिशन पंजीकरण जन्म पंजीकरण विजय पंडित सफाई संदीप वितरण भैरू लाल सेन भगवान चरण जल सेवा राज नारायण मोदी भीयाराम साहू कालू पांडे रामदेव राठी श्रीमान कुमार पाल गौतम जिला कलेक्टर बीकानेर डॉ एलके कपिल सीएमओ ट्रामा सेंटर हम परमपिता परमात्मा से यही प्रार्थना करते हैं की 2020 नव वर्ष सभी को भगवान खुश रखे हंसते हंसते अपने घर पधारे और टीम मदद यही करते रहे जय श्री राम

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |