
मारू समेशर्स ने कोलकता राइडर्स को पीटा






बीकानेर। जिला बैडमिंटन के तत्वावधान में प्रथम मंगलचंद ओर श्री बल्लभ रंगा स्मृति बीकानेर बैडमि ंटन प्रीमियर लीग का शुभारंभ शुक्रवार को मिंडा महाराज स्टेडियम में हुआ। सचिव नारायण पुरोहित ने बताया कि पहले दिन मारू समेशर्स और कोलकता राईडर्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें मारू समेशर्स 4-3 से जीत गई। इससे पहले मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर,विशिष्ट अतिथि उपमहापौर राजेन्द्र पंवार,एसबीआई पीपी ब्रांच मैनेजर रामगोपाल वैष्णव,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा,एस आई आनंद व्यास ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि खेल में जीत हार कोई मायने नहीं रखता। हारने वाले को सीख लेकर खेलना चाहिए और आगे बढऩे के लिये ओर मेहनत करनी चाहिए। उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने कहा कि मोबाइल के युग में आज युवाओं का खेलों की ओर झुकाव वास्तव में बदलाव का संकेत है। सुनील बोड़ा ने कहा कि ऐसे आयोजन से निश्चित रूप से कई प्रतिभावान खिलाड़ी निकल कर जिले व राज्य का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर रामगोपाल वैष्णव,आनंद व्यास,भरत पुरोहित ने भी विचार रखे। संघ के अध्यक्ष अंनत जोशी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया। समिति के उत्कर्ष किराडू ने बताया कि लीग आधार पर खेले जा रही इस प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच व्यास वाररियस और मारू समेशर्स तथा दूसरा मैच सांखला हन्टर्स व बिन्नाणी सुपर स्टार्स के मध्य होगा।


