
नहीं हारी हिम्मत, शहीद जगदीश बिश्नोई पत्नी अब संभालेंगी वित्त विभाग में लेखाधिकारी का पद






खुलासा न्यूज बीकानेर। आरएएस भर्ती 2021 में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्त देने के आदेश जारी हो गए है। बीकानेर की रहने वाली रचना विश्नोई अब वित्त विभाग में लेखाधिकारी के पद पर कार्यभार संभालेगी। रचना को अब जयपुर टे्रनिग के बाद वित्त विभाग में लेखाधिकारी के पद पर नियुक्ति मिलेगी। बता दे कि रचना विश्रोई शहीद जगदीश विश्रोई पत्नी है। रचना बताती है वर्ष 2017 में पति के शहीद होने के बाद एक बार फिर करीब दस सालों के अंतराल के बाद पढ़ाई शुरू की थी। इस दौरान रचना को जूनियर अकाउंटेट सहित अनेक जगहों पर नियुक्तियां मिली थी। बता दे कि रचना विश्रोई के पति शहीद जगदीश विश्रोई 2017 में छतीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुढभेड़ में शहीद हो गए थे। रचना विश्रोई खुद सामाजिक सराकारों से जुड़ी रही हैं और नियमित रूप से रक्तदान करने और अपने पति की याद में रक्तदान शिविर में अग्रणी भूमिका में रहती है। सलेक्शन के बाद नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद रचना के परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


