
शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के पिता का निधन, रिसर्च के लिए मेडिकल कॉलेज को सौंपा जाएगा शव




खुलासा न्यूज, बीकानेर। कैप्टन चंद्र चौधरी देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। आज उनके पिता की मृत्यु होने पर परिजनों ने शव सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को सौंपने का निर्णय किया है। शहीद के पिता ने संकल्प लिया था कि उनके निधन के बाद देह को मेडिकल स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए दिया जाएगा। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के पिता कन्हैयालाल सिहाग का बुधवार को निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थे और आज दोपहर पीबीएम हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। परिजन उनकी देह को पैतृक गांव बिग्गाबास रामसरा लेकर पहुंचे, जहां गुरुवार दोपहर एक बजे अंतिम दर्शन किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार दिवंगत कन्हैयालाल ने अपने बेटे शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के बलिदान के बाद ही अपनी देह मेडिकल कॉलेज में दान करने का संकल्प ले लिया था। उनके परिजन गुरुवार को सरदार मेडिकल कॉलेज, बीकानेर को देह सौंपेगे। कैप्टन चंद्र चौधरी के निधन के बाद से ही कन्हैयालाल सियाग सामाजिक गतिविधियों में ही सक्रिय रहें। उनके भाई सीताराम सियाग भी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं। बीकानेर में हर शहीद परिवार का सहयोग करने वाले सीताराम सियाग के अनुसार कल दोपहर में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को देह सौंपी जाएगी।




