युवती से सिख बनाकर धोखे से की शादी, करवाया धर्मपरिवर्तन

युवती से सिख बनाकर धोखे से की शादी, करवाया धर्मपरिवर्तन

बीकानेर।जिले में धर्मपरिवर्तन करवाकर शादी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक युवती को धोखे से शादी की तथा धर्मपरिवर्तन करवाया दिया और उसके पेट में पल रहे बच्चे को गिराने को लेकर मजबूर किया है। मामला व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस क्षेत्र का जहां से जानकारी मिली कि एक युवक ने फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती कर ली उनके बीच बाते होती रही और यही बाते प्यार में बदल गई। युवक ने युवती को बताया कि े अपने को सिख जाति का
बताकर शादी करने, परिवादिया की इच्‍छा के खिलाफ उसका गर्भपात कराने तथा आरोपी दवारा दूसरी शादी कर लेने के आरोप में मुख्‍य आरोपी सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में साहिल कोहरी सति महीन कोहरी, शायर बानो, सफदर भाटी, समीर व मैना शौकत अली कोहरी के खिलाफ पीडि़ता ने मामला दर्ज करवाया है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसकी व साहिल की दोस्‍ती फेसबुक पर हुई थी। उस समय साहिल ने अपने नाम साहिब सिंह सिख निवासी बीकानेर होना बताया था। उनके बीच बाते चलती रही थोडे दिनों बाद साहिब लड़की के गांव गया और गुरुदार में उससे शादी कर।साहिल उसे बीकानेर लाकर उसके साथ दो बार इच्छा के विरुद्ध गोली देकर गर्भपात करवा दिया।
परिवादिया ने बताया कि साहिल ने जबरदस्ती उसका धर्म भी परिवर्तन कर दिया और मना करने के बावजूद दूसरी शादी कर ली। अब आरोपी साहिल उसे रखने से भी मना कर रहा है।थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, एसएसीएसटी की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |