
विवाहिता की मौत,पीहर पक्ष ने लगाया हत्या करने का आरोप






खुलाया न्यूज,बीकानेर। विवाहिता की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। घटना जामसर थाना क्षेत्र की है। जहां पर विवाहिता द्वारा जहर खाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस को पीबीएम अस्पताल से सूचना मिली कि जामसर की रुबीना बानो उर्फ सोना महिला जहर खाकर भर्ती हुई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के ससुराल व पीहर पक्ष के लोगों को बुलाया। पीहर पक्ष के लोग ने ससुराल पक्ष के पति, सास, ससुर, ननद, देवर व जेठ पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।


