
फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव,पीहर पक्ष ने बताया हत्या






गंगानरगर। जिले के पुरानी आबादी क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसको लेकर मृतका के पति व सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार पुरानी आबादी में ट्रक यूनियन पुलिया के पास किराये के मकान में रह रेणू का शव फंद पर लटका मिला। इसको लेकर पीहर पक्ष की ओर से पति व सास के खिलाफ महिला थाने में दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। हालांकि इससे पहले दहेज प्रताडऩा का एक परिवाद हनुमानगढ़ महिला थाना में भी दिया हुआ है। शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले की जांच सीओ महिला उत्पीडऩ मामलों की विशेष सेल करेंगे। हनुमानगढ़ की सुरेशिया बस्ती व हाल ज्वालेवाला में खेती कर रहे हीरालाल ने बताया कि करीब सवा साल पहले उन्होंने अपनी बेटी 19 वर्षीय रेणु की 2019 में हुई थी।


