Gold Silver

बीकानेर / पांच बेटियों के साथ विवाहिता को निकाला घर से बाहर, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । विवाह के 18 सालों बाद पांच बेटियों के साथ एक विवाहिता को दहेत प्रताड़ना देते हुए घर से निकाल देने एवं स्त्रीधन हड़प लेने का मुकदमा गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। गांव बाना निवासी गंगाजल बाना की पत्नी गंगा ने हाजिर थाना होकर अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दी है। जिसमें गंगा ने उसकी शादी वर्ष 2004 में होने एवं तभी से आरोपी द्वारा दहेज प्रताड़ना देने एवं गत 3 मई 2022 को उसे उसकी पांचों बेटियों के साथ घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। गंगा ने उसके पीहर गांव बींझासर के परिजनों एवं पंच-पंचायती की बात भी उसके पति द्वारा नहीं मानने की बात कही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता देवें बीते कल दोनों घुमचक्कर पर झगड़े थे व आज पत्नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26