
बच्चों सहित विवाहिता को घर में घुसकर मारपीट की





बीकानेर। पांचो बच्चों सहित एक विवाहिता से घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीता पत्नी हंसराज सांसी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पांच बच्चों के साथ सरदारशहर रोड स्थित एक स्कूल के पीछे बने मकान में रहती है। 29 अक्टूबर 2023 को बाना निवासी गंगाराम जाट व फतीया साटिया ने नशे में मेरे घर में घुस कर घर की पाईप लाइन खोदने लगे। मना करने पर पीडि़ता को धक्का देकर गिरा दिया और जगह जगह से पाईप लाईन खोदकर तोड़ दी। उसने बताया कि आरोपियों ने मेरे व मेरे बच्चों के साथ मारपीट की तथा शोर सुनकर स्कूल के स्टाफ ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ को सौंप दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |