
पीहर के लिए निकली विवाहिता हुई लापता, पति पहुंचा थाने







बीकानेर। पीहर जाने के लिए निकली विवाहिता के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। घटना चुरू जिले के सरदारशहर से जुड़ी है। जहां पर दो दिन पूर्व विवाहिता पीहर जाने का बोलकर घर से निकली थी, लेकिन दो दिनों बाद भी वह पीहर नहीं पहुंची और विवाहित के संबंध में कोई सूचना भी नहीं मिल पाई है। इस सम्बंध में विवाहिता के पति ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसके दो बच्चे भी है। जिनको साथ लेकर उसकी पत्नी 23 जुलाई को पीहर जाने का बोलकर निकली थी लेकिन ना तो पीहर पहुंची और ना ही वापस घर पर आयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
