
रात को विवाहिता हुई गायब, पति ने थाने पहुंच युवक पर लगाया अपहरण का आरोप






रात को विवाहिता हुई गायब, पति ने थाने पहुंच युवक पर लगाया अपहरण का आरोप
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक गांव में रात के समय विवाहिता रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। इस संबंध में पति ने एक युवक पर उसकी पत्नी को डरा-धमकाकर भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
25 वर्षीय पति ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 1 अप्रैल 2024 को हुआ था। 13 फरवरी 2025 की रात करीब 11 बजे उसकी पत्नी कमरे से बाहर आई, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। परिवार ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। पीड़ित पति ने एक नामजद युवक पर उसकी पत्नी को परेशान करने और पीछा करने का आरोप लगाया। शिकायत में कहा गया कि आरोपी लंबे समय से उसकी पत्नी को तंग कर रहा था और डरा-धमकाकर अपने साथ ले गया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवाहिता की तलाश में जुट गई है। पुलिस आरोपी युवक की गतिविधियों और मोबाइल लोकेशन की जांच कर रही है।


