
दहेज की मांग कर विवाहिता को निकाला घर से, पति सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज





दहेज की मांग कर विवाहिता को निकाला घर से, पति सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। एक विवाहिता को दहेज की मांग करते हुए पति, जेठ सहित सास ससुर ने उसे घर से निकाल दिया और घर बसाने से इंकार कर दिया। सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव लिखमीसर दिखणादा निवासी हड़मानाराम लुहार की पुत्री शारदा ने अपने पति नरेश, ससुर कानाराम पुत्र जेठाराम, सास दुर्गादेवी, पति का भाई सुरजाराम निवासी लालमदेसर बड़ा, नोखा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 24 मार्च 2022 में उसका विवाह नरेश पुत्र कानाराम के साथ हुआ। विवाह में उसके पिता ने एक लाख पांच हजार नगदी सहित गहने, कपड़े व सभी घरेलू सामान दिया। उसके ससुराल पहुंचने पर आरोपियों ने बाटके में 2 लाख रूपए नगदी, एक मोटरसाइकिल व गहने अधिक नहीं देने का ओलमा देते हुए उसे प्रताडि़त करने लगे। आरोपियों ने उसे नौकरानी की तरह रखते हुए उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगे। करीब 21 माह पूर्व आरोपियों ने एक राय होकर उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया तो वह अपने पीहर पहुंची। उसके पिता की तबियत बिगड़ गई और सामाजिक तौर पर आरोपियों से लगातार समझाईश की गई। आरोपी अपनी मांग पर अड़े रहें व पंच पंचायती के लिए गए उन लोगों को घर से निकाल दिया। 6 जुलाई 2024 को पीडि़ता के पीहर घर में आरोपी आए तो उसके परिवारजनों ने घर बसाने का निवेदन किया तो आरोपियों ने दहेज की मांग करते हुए मारपीट करने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा को दे दी है।

