
विवाहिता की गला दबाकर कर दी हत्या,मामला दर्ज






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में एक महिला का गला दबाकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार मोतीगढ़ निवासी मांगीलाल पर उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता ने मामला दर्ज करवाया है। मृतका के पिता के अनुसार मांगीलाल व उसके परिजन दहेज के लिये उसकी बेटी को तंग व परेशान करते थे। जिसे गला दबाकर मार दिया गया। इस संदर्भ में थाना पुलिस में तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


