Gold Silver

विवाहिता को ससुराल के रिश्तेदारों ने लाखों रुपये में बेच डाला

बीकानेर। एक विवाहिता ने जरिए इस्तगासा अपने ससुराल के रिश्तेदार पर खुद को बेच देने व खरीदने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। लीला पुत्री कानाराम भाट निवासी नाहरावाली अनूपगढ़, हाल निवासी बिग्गा ने नाहरावाली निवासी सरदाराराम भाट, चक 16 रावतसर निवासी सुभाष पुत्र शेराराम भाट व दो अन्यों के खिलाफ आरोप लगाए है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो गयी। पीहर में किसी के नहीं होने व ससुराल में मारपीट से परेशान होकर वह करीब 2 साल से अपनी मर्जी से लिखापढ़ी के बाद बिग्गा निवासी अपने पति गोपाल बावरी के साथ रह रही है। 6 माह पूर्व सरदाराराम ने उसे झांसा देकर श्रीडूंगरगढ़ बुलाया व उसे 4 लाख रुपये में जबरन सुभाष को बेच दिया। आरोपी उसे जबरन अपने साथ ले गया और मारपीट व दुष्कर्म किया। वह किसी तरह वहां से भाग कर बिग्गा पहुंची। अब आरोपी अपने भाइयों के साथ हाथ में हथियार लेकर उसे ढूंढ रहे है और उनसे पीडि़ता को अपहरण करने या जान से मारने का खतरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp 26