चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर विवाहिता से किया रेप - Khulasa Online चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर विवाहिता से किया रेप - Khulasa Online

चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर विवाहिता से किया रेप

चूरू। महिला थाने में एक विवाहिता ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप करने और फोटो व वीडियो शेयर की धमकी देकर 12 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया है। चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर विवाहिता से रेप किया और अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए। इसके बाद आरोपी ने इनको वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता से कई बार रेप किया। इस दौरान विवाहिता से कई बार में करीब 12 लाख रुपए हड़प लिए। पीडि़ता ने महिला पुलिस थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि वर्ष 2020 में उसके घर का बिजली मीटर खराब हुआ था। तब बिजली विभाग में काम करने वाला महेन्द्र कुमार मीटर सही करने आया। तब उसके साथ विवाहिता की जान पहचान हुई। आरोपी दोपहर के समय एक दिन घर आया और चाय पीने की बात कही। चाय बनाकर लाने पर महेन्द्र कुमार ने कुछ खाने की इच्छा जताई। तब विवाहिता रसोई से बिस्कुट लेकर आई। चाय पीने से विवाहिता बेसुध हो गई, जिसके साथ युवक ने जबरदस्ती रेप किया। वहीं, उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। इसके बाद लगातार युवक वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमक देकर उसके साथ रेप करता रहा। फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार में लाखों रुपए ले लिए। इसके बाद एक दिन मेरे पति से मेरे बेटे को बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम करीब 5 लाख 70 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद भी कई बार आरोपी विवाहिता को डराता धमकाता रहा और रेप करता रहा। वहीं, विवाहिता से नकद रुपए भी डराकर लेता रहा। यहीं नहीं फाइनेंस कंपनी में जाकर कुछ अन्य महिलाओं के नाम से भी आरोपी ने लोन ले लिया। युवक विवाहिता को लगातार धमकी देता रहा कि इस बारे में किसी को बताया तो तेरी फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। अंत में विवाहिता ने परेशान होकर पूरी घटना पति व परिवार के लोगों को बताई। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26