Gold Silver

वीडियो शेयर करने की धमकी देकर विवाहिता से रेप, जेवर और नकदी छीनी, तेजाब फेंकने की दी धमकी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। घर में कपड़े बदलते समय वीडियो बनाकर शेयर करने की धमकी देकर विवाहिता से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने विवाहिता से गहने और रुपए भी छीन लिए। इसके अलावा और रुपए देने की मांग पूरी नहीं करने पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दे डाली। घटना के बाद शनिवार को विवाहिता ने चूरू के रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता करीब डेढ़ साल पहले वह सीकर में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक उसके संपर्क में आया, जो किसी स्कूल में पढ़ाता था। उसकी विवाहिता से बातचीत होने लगी। एक दिन वह घर में कपड़े बदल रही थी तभी युवक ने आकर उसकी अश्लील वीडियो व फोटो ले ली। युवक ने विवाहिता के साथ गंदी चैट करना शुरू कर दिया। वहीं, विवाहिता से अधिक रुपयों की डिमांड करने लगा। विवाहिता के द्वारा मना करने पर उसकी वीडियो शेयर करने की धमकी देने लगा। युवक ने जान से मारने की धमकी देकर विवाहिता से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद विवाहिता को अकेली देखकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता। मौके का फायदा उठाकर उससे सोने के गहने और नकदी रुपए भी छीन लिए। युवक से तंग आकर विवाहिता रतनगढ़ में एक किराये के मकान में रहने लगी। तब युवक वहां भी पहुंच गया। विवाहिता को डरा धमकाकर सीकर व रतनगढ़ में उसके साथ रेप किया। अब आरोपी विवाहिता से अधिक रुपए की डिमांड कर रहा है। मना करने युवक ने तेजाब फेंकने व जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp 26