
विवाहिता ने ससुराल में जला कर जान से मारने के प्रयास में आरोपियों को पकडऩे की गुहार पुलिस अधीक्षक को लगाई






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के कावनी में रहने वाली एक विवाहिता ने ससुराल में हो रहे अत्याचारों को लेकर 30 सित. को एक गजनेर थाने में एक मामला दर्ज करवाया था जिसमें पुलिस ने शहजाद को गिरफतार नहीं किये है इससे आहत होकर आज विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की है बाकी रहे आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कावनी में रहने वाली विवाहिता की शादी दो साल पहले शहजाद पुत्र बागे खां निवासी रणधीसर के साथ हुए शादी के कुछ दिन तो ठीक रहा लेकिन बाद में ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज के लिए परेशान करने लगे की एक मोटरसाइकिल व एक लाख नगद मांगने लगे जब नहीं दिये तो 29 सित. को जब मै ससुराल में सो रही थी तभी सुबह 4 बजे मेरा पति शहजाद ने मुझे पकड़ लिया और सार ने जान से मारने की नियत से मेरे कपड़ों में आग लगा दी। उस समय मेरे ससुर भी पास ही खड़े थे आग से मेरा शरीर काफी जल गया था मैने किसी तरह से पानीडालकर आग को बुझाया। उसी समय मेरे चाचा ने मेरे को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लेकर गये जहां मुझे भर्ती करके इलाज किया गया। इसकी रिपोर्ट थाने गजनेर में करवाई लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया बाकी आरोपियों को आज तक नहीं पकड़ा है। शेष आरोपी रईसा पत्नी बागे खां व बागे पुत्र जमदारा को गजनेर पुलिस ने आज तक गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी आये दिन मुझे धमक ी दे रहे है कि हमने पुलिस से सांठगांठ कर ली है हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकते है। जो करना है वो करले। वाहिता ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि बाकी बचे आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर न्याया दिलाये जाये।


