Gold Silver

10 दिन से गायब विवाहिता नागपुर से बरामद

खुलासा न्यूज बीकानेर। तहसील के गांव दुलचासर गांव से लापता हुई विवाहिता को 10 दिनों बाद शेरूणा पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र से दस्तायाब कर लिया है। शेरूणा एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि गत 5 मार्च की दोपहर तीन बजे दुलचासर गांव निवासी राजूराम नायक की पत्नी निरमा देवी अपने पति के साथ घर से खेत जाने के लिए रवाना हुई थी। लेकिन बीच रास्ते में अपना कोट घर पर भूल जाने की बात कह कर घर जाकर लाने के लिए वापस रवाना हो गई। उसका पति रास्ते मे ही इंतजार करता रहा और निरमा गायब हो गई। कई देर तक नही लौटी तो राजूराम ने तलाश की ओर नही मिलने पर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस ने गहन अनुसंधान और तकनीकी सहायता से उसे महाराष्ट्र के नागपुर में तलाश कर लिया। बताया जा रहा है कि निरमा गांव शेरूणा के निवासी युवक मुकेश जाट के साथ गई थी और दोनो में प्रेम प्रसंग था। शेरूणा थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम शनिवार को नागपुर महाराष्ट्र गई ओर विवाहिता को दस्तायाब कर रविवार को पुलिस सैरूणा थाने लाई। विवाहिता को एसडीएम के सामने पेश किया गया। जहां विवाहिता ने बताया कि वह अपनी मर्जी से सैरूणा गांव निवासी मुकेश जाट के साथ गई थी। विवाहिता ने अपने ससुराल जाने से इनकार कर दिया और इस पर पुलिस ने उसे उसकी इच्छा के अनुसार राजेडू गांव की निवासी अपनी माँ के साथ भेज दिया है।

Join Whatsapp 26