
धर्मबहन के पति के खिलाफ विवाहिता ने लगाये यह गंभीर आरोप






खुलासा न्यूज बीकानेर। मंगलवार रात को श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक शर्मनाक घटना का मामला दर्ज हुवा है। जिसमे एक विवाहिता ने अपनी धर्मबहन के पति के खिलाफ दुष्कर्म करने, वीडियो क्लिप बना कर ब्लैकमेल करने, गहने ऐंठ लेने, जान से मारने की नीयत से नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाये है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पीडि़ता ने रतनगढ़ तहसील के गांव बीनादेसर निवासी किशनाराम नाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह कस्बे के आडसर बास में रहती है और उसका पति प्रवासी मजदूरी करता है। आरोपी पीडि़ता की धर्म बहिन का पति है ओर आरोपी ने 6 साल पहले उसे नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो क्लिप बना ली। आरोपी ने क्लिप वायरल करने की धमकी देते हुए उसे 6 सालों तक ब्लैकमेल किया और ब्लैकमेल करते हुए उस से उसके सोने चांदी के गहने ऐंठ लिए। अब 6 मार्च को आरोपी ने उसे गहने वापस देने की बात कही ओर से गांव बीनादेसर बुला लिया। वहां पर आरोपी ने अपनी पहचान के लोगो को बुला कर उसे सार्वजनिक रूप से बदनाम करने का प्रयास भी किया। इसी दौरान वहां बीनादेसर के सरपंच भी आ गए जिन्होंने उसे आरोपी के साथ श्रीडूंगरगढ़ भेज दिया। लेकिन आरोपी ने रास्ते मे उसे जान से मारने की नीयत से फिर नशीला पदार्थ पिला दिया, इससे पीडि़ता बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया। पीडि़ता को होश आया तो वह कस्बे के तुलसी मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती थी। होश आने के बाद पीडि़ता थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।


