
पीहर में रहने वाली विवाहिता अचानक रात को अपनी बच्ची को लेकर गायब






बीकानेर। गांव कुनपालसर से एक पिता अपनी पुत्री व दोहती को ढूंढ लाने की गुहार लेकर थाने पहुंचे है। पिता नारायणराम नायक ने गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री विमला अपने पति के निधन के बाद दोहती सहित उसके पास ही रहती है। गत दिनों 18 जुलाई को विमला रात करीब 2 बजे अपनी डेढ वर्ष की बच्ची के साथ घर में रखे जेवर लेकर घर से बिना बताए कहीं चली गई। पिता ने ढूंढने की गुहार लगाई व पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान को दे दी है।


