
अपनी आठ माह की पुत्री व कीमती जेवरात के साथ विवाहिता हुई लापता




अपनी आठ माह की पुत्री व कीमती जेवरात के साथ विवाहिता हुई लापता
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के अपनी आठ माह की पुत्री और कीमती जेवरात के साथ लापता हो गई है।आया है। रासीसर गांव निवासी लिच्छू राम बिश्नोई ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 30 वर्षीय पुत्री राम कौशल्या 4 जनवरी को अपनी आठ माह की बच्ची को बीकानेर अस्पताल दिखाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन इसकेबाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की, रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर पूछताछ की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला। रिपोर्ट में लिच्छू राम बिश्नोई ने रोड़ा गांव निवासी रघु बिश्नोई पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि जाते समय महिला करीब 12 तोला सोने के आभूषण भी साथ ले गई। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला व बच्ची की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और आरोपी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।



