Gold Silver

विवाहिता गर्भ गिराने को लेकर पेट पर मारी लाते, पति ने भाई व पिता पर करवाया मामला दर्ज

विवाहिता गर्भ गिराने को लेकर पेट पर मारी लाते, पति ने भाई व पिता पर करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। पत्नी की स्त्री लज्जा भंग करने व गर्भ गिराने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने अपने पिता व भाई पर मुकदमा दर्ज करवाया है। गजरूपदेसर निवासी मनीष गिरी ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि 8 मई 2024 की रात करीब 8 बजे उसकी पत्नी संजना, बच्ची के साथ मकान की छत पर सो रही थी। तभी उसका भाई विजयशंकर गिरी जबरदस्ती दीवार फांदकर घर के अंदर आसया। उसकी पत्नी को जोर-जोर से अश्लील गालियां निकाली।
उसकी पत्नी ने छत से नीचे आकर दरवाजा खोला तो उसकी उसके बाल पकड़ कर नीचे जमीन पर गिरा दिया। लात व मुक्कों से मारपीट की। जमीन पर घसीटा जिससे पत्नी की लज्जा भंग हुई। उसकी पत्नी गर्भवती है जिसके पेट पर तीन-चार लातों की मारी, उसका गर्भ गिराने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद पुन: उसके भाई विजयशंकर व पिताजी किशन गिरी आए, उन्होंने घर में खा समान बाहर फेंका और तोड़-फोड़ कर दी। पत्नी के पेट में दर्द हो रहा है, उसका बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26