[t4b-ticker]

बीकानेर: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

बीकानेर: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में लक्ष्मीनाथ जी घाटी क्षेत्र निवासी किशन कुमार मोदी ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार उसकी बेटी को उसके ससुराल में जेठ, जेठानी और पति द्वारा लगातार तंग-परेशान किया जा रहा था। घटना 29 दिसंबर की सुबह करीब पौने नौ बजे गंगाशहर क्षेत्र की बताई जा रही है। उसी दिन मृतका की एक सहेली ने फोन कर सूचना दी कि उसकी बेटी को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाया गया है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मृतका के ससुराल पक्ष के मंजू, सुनील और संजय कोचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।

Join Whatsapp