
बच्चे को जन्म देने के बाद अचानक विवाहिता की हो गई मौत







बच्चे को जन्म देने के बाद अचानक विवाहिता की हो गई मौत
बीकानेर। बच्चे को जन्म देने के बाद विवाहिता की मौत हो जाने की दुखद खबर सामने आयी है। घटना गजनेर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में मृतका के पिता मोहनलाल निवासी चौधरी कॉलोनी ने गजनेर थोन में मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि 28 अगस्त को उसकी बेटी गणपति ने एक पुत्री को जन्म दिया। जिसके प्रसव के दौरान ब्लीडिंग नहीं रूकने के कारण 29 अगस्त की रात को 3 बजे के आसपास उसकी बेटी की मौत हो गयी। पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


