
बीकानेर: विवाह के सिर्फ 27 दिन बाद विवाहिता की डेंगू से मौत





बीकानेर: विवाह के सिर्फ 27 दिन बाद विवाहिता की डेंगू से मौत
बीकानेर। छत्तरगढ़ में रहने वाली एक नव विवाहिता की डेंगू के कारण मौत हो गई। इस सीजन में डेंगूू से मौत का ये पहला मामला सामने आया है, जबकि डेंगू से पीड़ित रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूजा सोनी की छत्तरगढ़ से बीकानेर लाते हुए रास्ते में मौत हो गई। दरअसल, पूजा का विवाह महज 27 पहले ही छत्तरगढ़ के चुन्नीलाल सोनी के साथ हुआ था। विवाह के बाद ही वो बीमार हो गई। डॉक्टर ने डेंगू बताया तो उसे इलाज के लिए बीकानेर लाने का निर्णय किया गया। छत्तरगढ़ से बीकानेर आते समय रास्ते में पूजा ने दम तोड़ दिया।
उसका शव छत्तरगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखा गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। दरअसल, महज 27 दिन पहले ही विवाह के बाद मृत्यु होने के कारण पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया है। उसके पिता गोपाल दास सोनी ने पुलिस को दी मर्ग में लिखा है कि बेटी की मौत डेंगू से हुई है और किसी तरह का कोई शक नहीं है। बीकानेर में पिछले दिनों डेंगू के कई रोगी सामने आए थे। पीबीएम अस्पताल में भी डेंगू से कई मरीजों को स्वस्थ किया गया। श्रीडूंगरगढ़ के एक ही गांव में बड़ी संख्या में डेंगू मरीज सामने आए।




