[t4b-ticker]

सडक़ हादसे में विवाहिता की मौत, तीन महीने की बेटी व ढाई साल के बेटे के सिर से उठा मां का साया

सडक़ हादसे में विवाहिता की मौत, तीन महीने की बेटी व ढाई साल के बेटे के सिर से उठा मां का साया
बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सडक़ हादसे में 20 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान इंद्रा पत्नी मनीष सांसी, निवासी खोखराणा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गत 30 नवंबर की रात इंद्रा अपने चाचा पप्पूराम के साथ मोटरसाइकिल पर जामसर के पास बीपी पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए रुकी थी, तभी एक आर्मी ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल इंद्रा को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई मुखराम पुत्र गोपाल राम, निवासी मालासर ने जामसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच महिला कांस्टेबल उम्मेद कंवर को सौंपी है। बताया जा रहा है कि इंद्रा अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है। उसका एक बेटा करीब ढाई साल का है, जबकि बेटी मात्र तीन महीने की है। हादसे के बाद मृतका के परिवार में मातम छाया हुआ है।

Join Whatsapp