Gold Silver

कीटनाशक के सेवन से विवाहिता की मौत,मर्ग दर्ज

महाजन ( महेश देरासरी)। कस्बे के समीपवर्ती जैतपुर में भुलवंश कीटनाशक के सेवन से एक विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस सम्बंध में थाने में मर्ग दर्ज हुई है। थाने के हेड कांस्टेबल पूर्णासिंह बुडानिया ने बताया कि समीपवर्ती गांव जैतपुर की रोही गणपतराम मेघवाल अपनी पत्नी राजूदेवी के साथ ढाणी बनाकर रहता है। राजूदेवी पानी के भरोसे खेत में रखा कीटनाशक पी लिया। जिससे विवाहिता की तबियत बिगड़ने से परिजन महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के लिए लेकर आऐ।जहां उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई । सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंचकर शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने घटना की जानकारी पीहर पक्ष को दी। पीहर पक्ष के लोग आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस सम्बंध में विवाहिता के पिता चेनाराम मेघवाल निवासी ७बीकेएम ने मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26