
कुंडी में गिरने से विवाहिता की मौत, शव मोर्चरी में रखा






बीकानेर. बीकानेर के नोखा के रोडा रोड़ पंचारिया ट्यूबवेल के पास कुंडी में गिरने से विवाहिता की मौत हो गई। शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के बाद पुलिस पहुंची। कुंडी में गिरने से हस्तू देवी की मौत हो गई।


